200MP कैमरे के साथ आया Honor 90 5G स्मार्टफोन, 66W चार्जर से 35 मिनट में होगा चार्ज

techautoupgrade.com
4 Min Read
xr:d:DAF92h-YuTE:617,j:4210163538093467422,t:24040406

Honor 90 5G Smartphone Launch: 200 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ में नया 5G स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओनर ने अपना एक और नया स्मार्टफोन 66W के चार्जर के साथ में लॉन्च कर दिया है जो कि ग्राहकों के लिए कीमत और फीचर्स के मामले में काफी बेहतर स्मार्टफोन है। अगर आप भी अपने लिए कोई नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनर के इस 5G स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे।

Honor 90 5G Smartphone Specification

ComponentSpecification
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 1
CPUOcta core (2.4 GHz, Single Core + 2.36 GHz, Tri core + 1.8 GHz, Quad core)
RAM8 GB
Display6.7 inches (17.02 cm); AMOLED
Resolution1200×2664 px (FHD+)
Refresh Rate120 Hz
Rear CameraTriple Camera Setup
200 MP (upto 10x Digital Zoom) Wide Angle Primary Camera
12 MP Ultra-Wide Angle Camera
2 MP Depth Camera
LED Flash
4k @30fps Video Recording
Front Camera50 MP Ultra-Wide Angle Lens
4k @30 fps Video Recording
Battery5000 mAh
Charging66W Super Charging; USB Type-C port
GeneralSIM1: Nano, SIM2: Nano
5G Supported in India
Internal Storage256 GB internal storage, Non Expandable

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने अपने इस 5G स्मार्टफोन को 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस 1.5K रेजुलेशन के साथ में आने वाली OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है, बात करें प्रोसेसर क्षमता की तो इस स्मार्टफोन के अंदर कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 का प्रोसेसर भी दिया है।

2 20240404 115722 0001
xr:d:DAF92h-YuTE:617,j:4210163538093467422,t:24040406

Honor 90 5G Smartphone Camera

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के अंदर शानदार कैमरा क्वालिटी का इस्तेमाल किया है। इस स्मार्टफोन के अंदर 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर लेंस देखने को मिल जाता है। बात करें फ्रंट कैमरा को लेकर तो इस स्मार्टफोन के अंदर 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जो की वीडियो कॉलिंग वाले यूजर्स के लिए भी बेहतरीन विकल्प है।

Honor 90 5G Smartphone Battery

इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को शानदार चार्ज सपोर्ट के साथ में दमदार बैटरी में ऑफर किया है। इस स्मार्टफोन के अंदर कंपनी ने 5000माहकी बैटरी के साथ में आने वाले 66W के चार्जर का इस्तेमाल किया है यह स्मार्टफोन कम समय के अंदर चार्ज होने की क्षमता रखता है।

Honor 90 5G Smartphone Price

कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन मार्केट में दो अलग-अलग वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 256 जीबी स्टोरेज वाली वेरिएंट में ₹38000 की कीमत के साथ मिल रहा है। इसका दूसरा वेरिएंट 512gb स्टोरेज के साथ में ₹40000 की कीमत में मिल रहा है। Honor 90 5G Smartphone वर्ष 2024 में ग्राहकों के लिए अन्य स्मार्टफोन की तुलना में बेहतर होगा।

Read More:

200MP कैमरे के साथ दीवाना बनाने आया Vivo 5G स्मार्टफोन, 100W चार्जर से 19 मिनट में होगा चार्ज

108MP कैमरे के साथ आया Oppo का धाकड़ 5G स्मार्टफोन, 67W चार्जर से 29 मिनट का चार्ज

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *