108MP कैमरे के साथ आया Oppo का धाकड़ 5G स्मार्टफोन, 67W चार्जर से 29 मिनट का चार्ज

techautoupgrade.com
4 Min Read

OPPO Reno 8T 5G Smartphone : 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी स्मार्टफोन की डिमांड को देखते हुए मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने आधुनिक स्पेसिफिकेशन के साथ में आने वाला 108 मेगापिक्सल के कमरे में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो की शानदार फीचर्स के साथ में देखने को मिल रहा है। अगर आप भी अपने लिए कोई नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Oppo के इस बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे।

OPPO Reno 8T 5G Smartphone Specification

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। ओप्पो स्मार्टफोन के अंदर एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। बात करें प्रोसेसर क्षमता की तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है।

1 20240403 123511 0000
108MP कैमरे के साथ आया Oppo का धाकड़ 5G स्मार्टफोन, 67W चार्जर से 29 मिनट का चार्ज 3

OPPO Reno 8T 5G Smartphone Camera

108 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ में ओप्पो स्मार्टफोन 2 मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर लेंस और 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड लेंस भी ऑफर करता है। बात करें सेल्फी वीडियो कॉलिंग की तो इस स्मार्टफोन के अंदर फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है जो की वीडियो कॉलिंग वाली यूजर्स और सेल्फी यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प हैं।

OPPO Reno 8TDetails
BrandOppo
ModelReno 8T 5G
Price in India₹25,999
Release date2nd February 2023
Launched in IndiaNo
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)162.30 x 74.30 x 7.70
Weight (g)171.00
Battery capacity (mAh)4800
Fast chargingSuper VOOC
ColoursBlack Starlight, Dawn Gold
Display
Resolution StandardFHD+
Screen size (inches)6.70
TouchscreenYes
Resolution2400×1080 pixels
Pixels per inch (PPI)409
Hardware
Processorocta-core
Processor makeQualcomm Snapdragon 695
RAM8GB
Internal storage128GB
Expandable storageYes
Camera
Rear camera108-megapixel (f/1.7) + 2-megapixel (f/2.4) + 2-megapixel (f/3.3)
No. of Rear Cameras3
Front camera32-megapixel (f/2.4)
No. of Front Cameras1
Pop-Up CameraNo
Lens Type (Third Rear Camera)Macro
Software
Operating systemAndroid
SkinColorOS 13

OPPO Reno 8T 5G Smartphone Battery

Oppo स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को शानदार चार्ज सपोर्ट के साथ में दमदार बैटरी में पेश किया है। इस स्मार्टफोन के अंदर कंपनी ने 67W के चार्जर का इस्तेमाल किया है। इसमें 4800mAh की बैटरी भी देखने को मिल जाती है। यह स्मार्टफोन लगभग लगभग 29 मिनट के अंदर चार्ज होने की क्षमता रखता है।

OPPO Reno 8T 5G Smartphone Price

कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में भी ओप्पो स्मार्टफोन काफी बेहतर है क्योंकि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को मार्केट में बजट रेंज के साथ ही लॉन्च किया है। अगर आप भी नया स्मार्टफोन 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी के साथ में खरीदने की सोच रहे हैं तो ₹26000 की कीमत के साथ में आने वाले 108 मेगापिक्सल के कमरे में OPPO Reno 8T 5G Smartphone की तरफ अपना रुख कर सकते हैं।

Read More:

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *