140km रेंज के साथ आया Fujiyama Classic E-Scooter, कीमत और फीचर्स में सबका बाप

techautoupgrade.com
2 Min Read

Fujiyama Classic E-Scooter: बजट सेगमेंट के साथ में 140 किलोमीटर रेंज में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले ग्राहक के लिए मशहूर इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Fujiyama ने अपना एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है। जिसमें शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। अगर आप भी कम कीमत के साथ में कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप वर्ष 2024 में आए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरफ जा सकते हैं।

Fujiyama Classic E-Scooter Features

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स की बात करें तो इसमें 12 इंच का ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इसके अंदर बड़ा बूट स्पेस, 3 एफडब्ल्यूडी + 1 रिवर्स मोड (इको | सिटी | स्पोर्ट्स), टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, आईओटी सक्षम पोर्टेबल बैटरी, एंटी-थेफ्ट अलार्म आदि कई प्रकार के बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

2 20240416 171840 0001
140km रेंज के साथ आया Fujiyama Classic E-Scooter, कीमत और फीचर्स में सबका बाप 3

Fujiyama Classic E-Scooter Range

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर कंपनी ने 4 घंटे के अंदर चार्ज होने वाली 2.05kwh वाली आईओटी-एनेबल्ड लिथियम आयन बैटरी दी है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 3000 वाट की मोटर भी देखने को मिल जाती है। बात करें रेंज की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 140 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज की रेंज मिल जाती है। इसके अलावा इसमें 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी मिलती है।

Read More:

Honda की वाट लगाने आया TVS Ntorq स्कूटर, कम कीमत में 60 किलोमीटर का माइलेज

150km रेंज के साथ आ रही है Tata Nano EV कार, झक्कास फीचर्स में कीमत कम

Fujiyama Classic E-Scooter Price

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत के मामले में भी अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में सबसे बेहतरीन है। कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक को भारतीय मार्केट में ₹80000 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ में लॉन्च किया है। Fujiyama Classic E-Scooter को मात्र ₹500 के टोकन अमाउंट के साथ में बुक करवा सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *