150km रेंज के साथ आ रही है Tata Nano EV कार, झक्कास फीचर्स में कीमत कम

Tech Auto
2 Min Read
xr:d:DAF92h-YuTE:782,j:6242413841169051880,t:24041316

Tata Nano EV : फोर व्हीलर सेकंड के साथ में नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए मशहूर फोर व्हीलर निर्माता कंपनी टाटा मार्केट में अपनी नैनो को अब नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। टाटा अपनी इस नई गाड़ी को इलेक्ट्रिक अवतार के अंदर जल्दी लॉन्च करेगी। जो शानदार फीचर्स और बेस्ट स्पेसिफिकेशन में देखने को मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 150 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल सकती है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Tata Nano EV Features

टाटा की यह गाड़ी इलेक्ट्रिक अवतार में आने वाली सबसे बेहतरीन गाड़ी होगी। जिसमें अच्छी क्वालिटी का कैमरा देखने को मिलेगा। इस के फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, फ्रंट पावर विंडोज, 12 वॉट का पावर सॉकेट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि कई प्रकार के फीचर्स देखने को मिलेंगे। टाटा की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के सेफ्टी फीचर्स भी अन्य गाड़ियों के मुकाबले में थोड़े बेहतर हो सकते हैं।

1 20240413 213759 0000
150km रेंज के साथ आ रही है Tata Nano EV कार, झक्कास फीचर्स में कीमत कम 3

Tata Nano EV Range

टाटा की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के अंदर 15.5kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। रेंज की बात करें तो टाटा की यह गाड़ी रेंज के मामले में भी काफी बेहतर होगी। टाटा की इस गाड़ी के अंदर लगभग लगभग 150km की सिंगल चार्ज रेंज देखने को मिल जाएगी। इस टाटा नैनो EV के अंदर टॉप स्पीड भी काफी बेहतर देखने में मिलेगी।

Read More:

मात्र ₹45,000 में घर ले जाएं 90Km रेंज वाला Avon E स्कूटर, लुक और फीचर्स जबरदस्त

400km रेंज के साथ आ रही Renault 5 E-Tech कार, धाकड़ फीचर्स में जबरदस्त लुक

Tata Nano EV Price

टाटा की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत की बात करें तो कंपनी की तरफ से अभी इसके बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट में चल रही चर्चाओं के अनुसार इस गाड़ी की संभावित कीमत की बात करें तो Tata Nano EV की संभावित कीमत भारतीय मार्केट में ₹30,000,0 के आसपास हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *