Xiaomi MIX Flip Specification: Price & Launch Date

techautoupgrade.com
6 Min Read

Xiaomi MIX Flip Smartphone: xiaomi मोबाइल निर्माता कंपनी मार्केट में अप्लाई को नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। श्यओमी द्वारा जल्द ही मार्केट में आधुनिक स्पेसिफिकेशन और शानदार फीचर्स के साथ में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा जो की कैमरा क्वालिटी और फीचर्स के मामले में अन्य स्मार्टफोन की तुलना में फ्लिप की दुनिया में सबसे बेहतर होने वाला है। श्यओमी का यह स्मार्टफोन स्लिम डिस्प्ले के साथ में देखने को मिलेगा। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Xiaomi MIX Flip Launch Date

श्यओमी मोबाइल निर्माता कंपनी ने अभी अपने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर खुलासा नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट में चल रही चर्चाओं के अनुसार अगर इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की बात करें तो संभावित फोन पर बताया जा सकता है कि श्यओमी का यह 5G स्मार्टफोन मई 2024 तक लांच किया जा सकता है। चलिए जानते हैं इस स्मार्टफोन की अधिक जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से।

1 20240402 161755 0000
Xiaomi MIX Flip Specification: Price & Launch Date 6

Xiaomi MIX Flip Specification

SpecificationDescription
General
Launch DateMay 8, 2024 (Unofficial)
Operating SystemAndroid 14
Performance
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPUOcta core (3.2 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.8 GHz, Quad core, Cortex A715 + 2 GHz, Tri core, Cortex A510)
GPUAdreno 740
RAM12 GB
Display
Main Display6.78 inches LTPO AMOLED, 1080×2520 px, 144 Hz Refresh Rate
Cover Display3.26 inches OLED, 422×682 px
Rear Camera
Camera SetupDual
Primary Camera50 MP (Wide Angle, f/1.8) + 12 MP (Ultra-Wide Angle, f/2.2)
AutofocusYes, Phase Detection autofocus
OISYes
FlashYes, LED Flash
Video Recording4K@30fps, 1080p@30fps
Front Camera
Camera SetupSingle
Front Camera32 MP (Wide Angle, f/2.5)
Video Recording1080p@30fps
Battery
Capacity4400 mAh
TypeLi-Polymer
Quick ChargingYes, Fast, 100W
Storage
Internal Memory256 GB
Expandable MemoryNo
Network & Connectivity
SIM Slot(s)Dual SIM, GSM+GSM
Network Support5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
VoLTEYes
Wi-FiWi-Fi 4 (802.11 b/g/n)
Bluetoothv5.3
GPSYes with A-GPS, Glonass
NFCYes
USB ConnectivityMass storage device, USB Type-C

Xiaomi MIX Flip Display

डिस्प्ले की बात करें तो श्यओमी स्माटफोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस LTPO अमोलेड डिस्पले देखने को मिल सकती है। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में 144hz का रिफ्रेश रेट भी ऑफर कर सकती है। श्यओमी के इस फ्लिप स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी देखने को मिलेगा ।

Xiaomi MIX Flip Processor

श्यओमी स्माटफोन की प्रोसेसर की बात करें तो इसमें प्रोसेसर क्षमता भी काफी बेहतर देखने को मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार श्यओमी कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के अंदर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर ऑफर कर सकता है। श्यओमी की इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिल जाएगा।

2 20240402 161755 0001
Xiaomi MIX Flip Specification: Price & Launch Date 7

Xiaomi MIX Flip Camera

श्यओमी स्माटफोन की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ में लॉन्च किया है जो कि लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। श्यओमी स्माटफोन 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी के साथ में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ में ऑफर किया जा सकता है।

Read More:

Motorola Edge 50 Ultra Smartphone Launch Date

Honor 90 Smart 5G Smartphone Launch Date In India: Price & Specification

Xiaomi MIX Flip Battery

शानदार चार्ज और दमदार बैटरी के साथ में स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए भी श्यओमी का यह फ्लिप स्मार्टफोन बेहतरीन विकल्प होगा। रिपोर्ट के अनुसार श्यओमी स्माटफोन में कंपनी 4400mAh की बैटरी ऑफर कर सकती हैं। इस स्मार्टफोन में 100W का चार्जर भी देखने को मिल सकता है।

3 20240402 161755 0002
Xiaomi MIX Flip Specification: Price & Launch Date 8

Xiaomi MIX Flip Ram & Storage

श्यओमी स्माटफोन की रैम और स्टोरेज की बात करें तो कंपनी ने भी अपने इस स्मार्टफोन की मेमोरी को लेकर खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि अभी यह स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट के साथ में पेश किया जाएगा। इस में 12gb रैम और 256gb स्टोरेज मिल सकती है।

Xiaomi MIX Flip Price In India

कीमत को लेकर अभी तक खुलासा नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट में चल रही चर्चाओं के अनुसार अगर इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत की बात करें तो बताया जा रहा है कि भारत में इस स्मार्टफोन की संभावित कीमत ₹90000 के आसपास हो सकती है। सर्वप्रथम यह स्मार्टफोन चीन के बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

4 20240402 161755 0003
Xiaomi MIX Flip Specification: Price & Launch Date 9

Conclusion

आज हमने इस आर्टिकल के अंदर श्यओमी की अपकमिंग फ्लिप होने वाले Xiaomi MIX Flip स्मार्टफोन के बारे में चर्चा की है जो जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी संभावित कीमत 90 हजार रुपए के आसपास हो सकती है। वही इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग मई 2024 तक हो सकती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *