Xiaomi Civi 4 Pro Smartphone Specification: Price & Camera

techautoupgrade.com
5 Min Read

Xiaomi Civi 4 Pro Smartphone: चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने गृह क्षेत्र चीन के अंदर अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने शानदार कैमरा क्वालिटी और बेस्ट स्पेसिफिकेशन के साथ में आने वाले नए स्मार्टफोन को लांच किया है जिसमें बैटरी बैकअप और फीचर्स काफी तगड़ी देखने को मिल रहे हैं। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप वर्ष 2024 में श्यओमी की इस स्मार्टफोन की तरफ जा सकते हैं, जो अभी भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि भारत में भी यह स्मार्टफोन जल्दी उपलब्ध होगा।

1 20240322 233844 0000
Xiaomi Civi 4 Pro Smartphone Specification: Price & Camera 6

Xiaomi Civi 4 Pro Smartphone Specification

SpecificationDetails
Rear CameraTriple: 50MP + 50MP + 12MP
DisplaySize: 6.55 inches
Type: AMOLED
Refresh Rate: 120Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon 8s Gen 3
RAM16GB
Storage512GB
BatteryCapacity: 4,700mAh
Charging: 67W
Front CameraResolution: 32MP
Price2999 Yuvan

Xiaomi Civi 4 Pro Smartphone Display

डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। श्यओमी स्माटफोन के अंदर 120hz का रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन देखने को मिल जाता है जो इस स्मार्टफोन की डिस्पले क्वालिटी को बेहतर बनाता है।

Xiaomi Civi 4 Pro Smartphone Processor

श्यओमी स्माटफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें प्रोसेसर भी काफी तगड़ा देखने को मिलता है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के अंदर एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है, बात करें प्रोसेसर की तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर भी देखने को मिल जाता है।

2 20240322 233844 0001
Xiaomi Civi 4 Pro Smartphone Specification: Price & Camera 7

Xiaomi Civi 4 Pro Smartphone Camera

कैमरा क्वालिटी के मामले में यह स्मार्टफोन सबसे हटके इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। वही रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ में 12 मेगापिक्सल का एक और तीसरा कैमरा देखने को मिल जाता है।

Xiaomi Civi 4 Pro Smartphone Ram & Storage

Xiaomi ने अभी अपने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में पेश किया है। यह स्मार्टफोन 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ में 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ में उपलब्ध है। वही इसका तीसरा वेरिएंट 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ में उपलब्ध है।

3 20240322 233844 0002
Xiaomi Civi 4 Pro Smartphone Specification: Price & Camera 8

Xiaomi Civi 4 Pro Smartphone Battery

अगर इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें बैटरी भी काफी तगड़ी देखने को मिलती है। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के अंदर बैटरी को बेहतर बनाने के लिए इसमें 67W के चार्जर का भी इस्तेमाल किया है। यह स्मार्टफोन 4700mAh की बैटरी के साथ में पेश किया गया है जो लगभग लगभग 25 मिनट के अंदर 100% तक चार्ज हो जाती है।

4 20240322 233844 0003 1
Xiaomi Civi 4 Pro Smartphone Specification: Price & Camera 9

Xiaomi Civi 4 Pro Smartphone Price

कीमत की बात करें तो शाओमी ने अपने इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है, जिनकी कीमत मुख्यतः – 12GB RAM + 256GB Storage = 2999 yuan (तकरीबन 35,000 रुपये)12GB RAM + 512GB Storage = 3299 yuan (तकरीबन 38,500 रुपये)16GB RAM + 512GB Storage = 3599 yuan (तकरीबन 42,000 रुपये) इस प्रकार है।

Conclusion

आज हमें इस आर्टिकल के अंदर चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी श्यओमी की गृह क्षेत्र चीन में लॉन्च हुए Xiaomi Civi 4 Pro Smartphone के बारे में चर्चा की जो की बजट सेगमेंट के साथ में लॉन्च हुआ चीन का सबसे बेहतर स्मार्टफोन भी माना जा रहा है। यह स्मार्टफोन शानदार कैमरा क्वालिटी और लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ में ऑफर दिया गया है। जो जल्द ही भारत में भी देखने को मिल सकता है।

Read More: जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होगा Redmi 13C Smartphone, सस्ते बजट के साथ में इस दिन लेगा एंट्री

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *