8 लाख के बजट में Creta को टक्कर देने आई Tata Altroz कार, धाकड़ माइलेज में सबसे खास

techautoupgrade.com
3 Min Read
xr:d:DAF92h-YuTE:740,j:1832263647491312226,t:24041104

Tata Altroz Car : शानदार फीचर्स के साथ में नई गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए मशहूर फोर व्हीलर निर्माता कंपनी टाटा ने चार्मिंग लुक और बेस्ट इंजन क्षमता के साथ में आने वाली शानदार माइलेज में अपनी नई गाड़ी मार्केट में लॉन्च कर दी है। टाटा कंपनी ने वर्ष 2024 के नए अपडेटेड वर्जन के साथ में अपनी इस गाड़ी को लांच किया है जो कि ग्राहकों के लिए कीमत और फीचर्स सेगमेंट में काफी बेहतर है। अगर आप भी कोई नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से टाटा अल्ट्रोज कार के बारे में जानकारी देंगे।

Tata Altroz Car Key Specification

CategorySpecification
Engine1199 cc – 1497 cc
Power72.41 – 108.48 bhp
Torque115 Nm – 113 Nm
TransmissionManual / Automatic
Mileage18.05 – 23.64 kmpl
FuelPetrol / CNG / Diesel
Global NCAP Safety Rating5 Star

Tata Altroz Car Features

टाटा की इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको शानदार फीचर्स मिल जाते हैं। टाटा कंपनी ने अपनी इस गाड़ी के अंदर शानदार टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ में पॉवर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एडजेस्टेबल सीट, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर आदि कई प्रकार के फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

1 20240411 095330 0000
8 लाख के बजट में Creta को टक्कर देने आई Tata Altroz कार, धाकड़ माइलेज में सबसे खास 3

Tata Altroz Car Engine & Mileage

टाटा अल्ट्रोज की की इस गाड़ी के इंजन और माइलेज की बात करें तो इसमें इंजन और माइलेज भी काफी तगड़ा देखने को मिल जाता है। टाटा की यह गाड़ी तीन वेरिएंट के इंजन में पेश किया गया है। टाटा की इस गाड़ी में 1.5 लीटर का डीजल इंजन 1.2 का टर्बो पैट्रोल इंजन दिया है। इसमें तीसरा इंजन 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। माइलेज की बात करें तो इसमें 18 किलोमीटर से लेकर 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज संभावित तौर पर मिल जाता है।

Read More:

30Km माइलेज के साथ आई Maruti की चार्मिंग लुक वाली कार, बेस्ट फीचर्स में कम कीमत

26Kmpl माइलेज में आई Maruti Suzuki Jimny कार, नए अवतार में फीचर्स जबरदस्त

Tata Altroz Car Price In India

टाटा अल्ट्रोज की वर्ष 2024 में नए अपडेटेड वर्जन के साथ में लांच हुई इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस गाड़ी को भारतीय मार्केट में बजट रेंज के साथ लांच किया है। Tata Altroz Car भारतीय मार्केट में ₹800000 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ मिल रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *