Contents
Upcoming Suzuki V-Strom 1050 XT: आज के समय में बढ़ रही सुपर बाइक्स के डिमांड को देखते हुए सुजुकी मार्केट के अंदर अपनी नई सुपर बाइक Suzuki V-Strom 1050 XT को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बता दे की सुजुकी अपनी इस नई सुपर बाइक को जल्द ही मार्केट के अंदर लॉन्च कर सकता है। अगर हम Bike dekho की रिपोर्ट की माने तो सुजुकी अपनी इस नई सुपर बाइक को दिसंबर 2023 तक मार्केट में लॉन्च कर सकता है। जहां पर दिसंबर 2023 के अंदर आने वाली अन्य सुपर बाइक्स के मामले में सुजुकी की यह बाइक काफी खास हो सकती है। इस सुपर बाइक के अंदर 1037CC का इंजन देखने को मिलेगा। बताइए जानते हैं इस बाइक से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से।
Suzuki V-Strom 1050 XT Launch
सुजुकी अपनी इस नई सुपर बाइक को जल्द ही मार्केट के अंदर पेश कर सकता है। बता दे की सुजुकी अपने इस नए से स्मार्ट बाइक को दिसंबर 2023 तक मार्केट में लॉन्च कर सकता है। इसी के साथ में अगर हम कुछ मीडिया रिपोर्ट के माने तो सुजुकी अपनी नई बाइक को 2024 के पहले तिमाही महीना के अंदर भी लॉन्च कर सकता है। सुजुकी की यह बाइक सुजुकी की सबसे शानदार और बेहतर बाइक होगी जिसके अंदर आपको कैसा एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Suzuki V-Strom 1050 XT Specification
Suzuki V-Strom 1050 XT | Specification |
---|---|
Engine & Transmission | 1037 cc , Fuel Injection 4-Stroke, Liquid-Cooled, DOHC, 90 V-Twin |
Features | 6 Speed, Instrument Console, Cruise Control, Speedometer Tripmeter, Odometer Ect. |
Dimensions & Capacity | Width 940 mm, Length 2265 mm, Height 1465 mm Fuel Capacity 20L |
Colours | Withe Black, Yellow, Black Grey & White Red |
Price | ₹15,00,000 ( Estimated ) |
Suzuki V-Strom 1050 XT Safety Features
अगर हम बात करें सुजुकी की नई सुपर बाइक के फीचर्स को लेकर तो इसके अंदर आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसके अंदर सुजुकी इंटेलिजेंट राइट सिस्टम, मोशन ट्रैक सिस्टम, हील होल कंट्रोल सिस्टम, सुजुकी ड्राइव मोड कंट्रोल सिस्टम, लोड डिपेंडेंट कंट्रोल सिस्टम जैसे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसी के साथ में इसमें पास और क्लॉक स्विच जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
Engine & Transmission
अगर बात करें हम Suzuki V-Strom 1050 XT के इंजन और ट्रांसमिशन को लेकर तो इस सुपर बाइक के अंदर 1037 सीसी का लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन देखने को मिलेगा। इसी के साथ में इस सुजुकी सुपर बाइक में फ्यूल इंजेक्टर इंजन के साथ में 6 स्पीड गियर बॉक्स भी देखने को मिलेंगे। इसमें 100nm @ 6000rpm देखने को मिलेगा। कंपनी ने नई बाइक के अंदर स्टार्टिंग के लिए केवल सेल्फ स्टार्ट का मोड़ दिया है। सुजुकी की इस बाइक में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते हैं।
Features
सुजुकी की नई सुपर बाइक के अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर क्रूज कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टेक्नो मीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल ऑडोमीटर जैसे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा भी इस नई सुजुकी सुपर बाइक के अंदर कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। जैसे ही इस स्मार्ट बाइक को मार्केट में लॉन्च किया जाएगा इसके फीचर्स के बारे में और भी सभी प्रकार की जानकारी सामने आ जाएगी।
Dimensions & Capacity
अगर बात की जाए सुजुकी की इस नई सुपर बाइक के डाइमेंशन और कैपेसिटी को लेकर। तो इस Suzuki V-Strom 1050 XT बाइक के अंदर 1465mm की हाइट और 940mm Width देखने को मिल रही है। इसमें 2265mm की लेंथ भी देखने को मिल रही है। अगर हम बात करें सुजुकी की इस नई सुपर बाइक के फ्यूल कैपेसिटी को लेकर तो इसमें आपको 20L किचन कैपेसिटी और 247Kg का सुख वजन देखने को मिल जाता हैं।
Colours & Design
Suzuki V-Strom 1050 XT बाइक को कंपनी ने चार कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में लॉन्च करने का फैसला किया है। जिसके अंदर Withe Black, Yellow, Black Grey और White Red शामिल है। सुजुकी की यह बाइक कलर के साथ में डिजाइनिंग के तौर पर भी काफी खास तौर पर तैयार की गई है। सुजुकी ने अपनी नई बाइक को प्रोफेशनल आर्किटेक्चर के रूप में डिजाइन किया है।
Price
अगर बात की जाए Suzuki V-Strom 1050 XT की कीमत को लेकर तो सुजुकी ने अपनी इस बाइक को अभी तक मार्केट में लॉन्च नहीं किया है। लेकिन बाइक देखो की रिपोर्ट के अनुसार इस सुजुकी बाइक की कीमत 15 लाख रुपए के लगभग हो सकती है। सुजुकी का दूसरा वेरिएंट Suzuki V-Strom 1050 STD ₹14,40,000 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में अपने दस्तक दे सकता है।
Read This – जल्द भारतीय बाजार में आ रही है Ducati Streetfighter V4 Bike, 1103CC इंजन के साथ में इतनी होगी कीमत
Conclusion
अगर हम इस आर्टिकल के पूरे सारांश को कुछ शब्दों में जानने का प्रयास करें तो Suzuki V-Strom 1050 XT का सारांश यह निकालकर आता है कि यह सुजुकी बाइक एक बेहतर अपकमिंग स्मार्ट बाइक होगी जिसमें 1037CC का इंजन और शानदार कैपेसिटी देखने को मिलेगा। इस सुपर बाइक के अंदर सेफ्टी फीचर्स के साथ में एडवांस लेवल के फीचर्स और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन का भी अनुभव देखने को मिलेगा। हालांकि इस बाइक की कीमत थोड़ी महंगी जरूर हो सकती है लेकिन राइडर्स के लिए यह बाइक काफी बेहतर हो सकती है।
FAQs?
Suzuki V-Strom 1050 XT Price In India
सुजुकी की नई बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपए के लगभग हो सकती है। बाइक देखो के द्वारा इस सुजुकी बाइक की संभावित कीमत के बारे में बताया गया है। हालांकि अभी तक इस सुजुकी बाइक की पूर्ण कीमत के बारे में पता नहीं चला है।
Suzuki V-Strom 1050 XT On Road Price
अगर सुजुकी की इस नई बाइक की ऑन रोड कीमत के बारे में बात करें तो बाइक देखो की रिपोर्ट के अनुसार सुजुकी की नई बाइक की ऑन रोड कीमत लगभग 16 लाख रुपए की लगभग हो सकती है जो कि दिल्ली ऑन रोड प्राइस है। अलग-अलग शहरों के हिसाब से और राज्यों के हिसाब से इसके टैक्स को जोड़कर इसकी कीमत भिन्न हो सकती है।