लॉच हुआ Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स बेस्ट

techautoupgrade.com
3 Min Read

Samsung Galaxy A25 5G Smartphon: भारतीय बाजार के अंदर सैमसंग द्वारा अपनी नई A सीरीज के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A25 5G स्मार्टफोन को लांच कर दिया गया है। सैमसंग कंपनी ने अपनी स्मार्टफोन को शानदार कैमरा क्वालिटी और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के साथ में बजट की रेंज में पेश किया है जो की 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी में अन्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी बेहतर है।

Samsung Galaxy A25 5G Smartphone Specs

SpecificationDetails
PerformanceSamsung Exynos 1280
Octa core (2.4 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core)
8 GB RAM
DisplaySize: 6.5 inches (16.51 cm)
Super AMOLED
Resolution: 1080×2340 px (FHD+)
Refresh Rate: 120 Hz
Gorilla Glass 5 Protection
CameraRear Camera: Triple Camera Setup
– 50 MP Wide Angle Primary Camera
– 8 MP Ultra-Wide Angle Camera
– 2 MP Macro Camera
LED Flash
4k @30fps Video Recording
Front Camera: 13 MP Wide Angle Lens
Full HD @30 fps Video Recording
BatteryCapacity: 5000 mAh
25W Fast Charging
USB Type-C port

सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ में सुपर एलोमेड वाले 120Hz के रिफ्रेश रेट का भी इस्तेमाल किया है। इसमें सैमसंग के ही Exynos 1280 के ऑक्टा कोर का इस्तेमाल किया है। स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में पेश किया गया है।

3 20240328 135143 0002
लॉच हुआ Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स बेस्ट 4

Samsung Galaxy A25 5G Smartphone Camera Quality

कैमरा क्वालिटी की बात करें तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर लेंस का इस्तेमाल किया है। इस स्मार्टफोन के अंदर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लेंस और 2 मेगापिक्सल का सपोर्टेड लेंस मिल जाता है। सैमसंग कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल की सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल किया है।

Samsung Galaxy A25 5G Smartphone Battery

बात करें बैटरी को लेकर तो सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन को दमदार बैटरी बैकअप के साथ में पेश किया है। सैमसंग द्वारा Samsung Galaxy A25 स्मार्टफोन को 25W के फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ में आने वाली 5000mAh की बैटरी के साथ में पेश किया गया है।

2 20240328 135143 0001
लॉच हुआ Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स बेस्ट 5

Samsung Galaxy A25 5G Smartphone Price

भारत के अंदर सैमसंग का ही है स्मार्टफोन अलग-अलग वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत भी अलग-अलग है। Samsung Galaxy A25 Price 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹27,000 की कीमत के साथ में तो वही 256GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन ₹30,000 की कीमत के साथ में पेश किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *