Contents
- 1 Realme C67 5G Smartphone Launching In India
- 2 Realme C67 5G Smartphone Specification
- 3 Realme C67 5G Smartphone Display
- 4 Realme C67 5G Smartphone Camera Quality
- 5 Realme C67 5G Smartphone Processor
- 6 Realme C67 5G Smartphone Ram & Storage
- 7 Realme C67 5G Smartphone Battery
- 8 Realme C67 5G Smartphone Price
- 9 Conclusion
- 10 FAQs?
Realme C67 5G Smartphone Launching In India: अगर हम दिसंबर 2023 के अंदर अपकमिंग स्मार्टफोन की चर्चा करें तो उसमें सबसे बेहतरीन और सस्ते बजट के अंदर आने वाला स्मार्टफोन रियलमी कंपनी का है। बता दे की रियल में कंपनी दिसंबर 2023 के अंदर Realme C67 5G Smartphone को भारत में पेश करने की तैयारी कर रही है। बता दे की Realme इस स्मार्टफोन को सस्ते बजट के साथ भारत के अंदर पेश करेगी जो की 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी के साथ में वर्ष 2023 का आने वाला रियलमी का सबसे बेहतरीन सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा।
Realme C67 5G Smartphone Launching In India
कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि रियलमी कंपनी अपने इसने स्मार्टफोन को 14 दिसंबर 2023 को भारत के अंदर पेश करेगी। जो की दिसंबर माह के अंदर आने वाला वर्ष 2023 के अंत का सबसे दमदार और सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा। अगर आप भी अपने लिए कोई नया 5G स्मार्टफोन कम बजट के सेगमेंट में खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको 14 दिसंबर को लांच होने वाले रियल में स्मार्टफोन के बारे में जरूर जानना चाहिए।
Realme C67 5G Smartphone Specification
Realme C67 5G Smartphone | Specification |
---|---|
Display | 6.72 FULL HD / 120Hz |
Processor | Media Tech Dimensity 6100+ |
Front Camera | 8MP |
Rear Camera | 50MP+2MP |
Battery & Charger | 5000mAh/33W |
Ram & Storage | 8GB RAM & 256GB STORAGE |
Launch Date | 6DECEMBER 2023 |
Price | ₹20,000 ( EXPECT ) |
Realme C67 5G Smartphone Display
अगर हम बात करें रियलमी स्मार्टफोन की डिस्पले क्वालिटी को लेकर तो इसमें 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्पले देखने को मिलेगी। जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया जाएगा। रियलमी कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के अंदर 680 nits के पीक ब्राइटनेस का भी इस्तेमाल स्मार्टफोन में करेगी। इसी के साथ में रियलमी का यह स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन में भी देखने को मिल जाएगा।
Realme C67 5G Smartphone Camera Quality
बजट रेंज के भीतर बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए वर्ष 2023 के अंत में आने वाले स्मार्टफोन की गिनती में रियलमी का नाम सबसे ऊपर आ सकता है। क्योंकि Realme अपने इस स्मार्टफोन के अंदर बजट रेंज के भीतर में शानदार कैमरा क्वालिटी का इस्तेमाल करेगी। इस स्मार्टफोन के अंदर ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ में फ्रंट में भी शानदार कैमरा देखने को मिलेगा।
Rear Camera
अगर हम बात करें रियलमी स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप के बारे में तो इसमें कंपनी 50 मेगापिक्सल के मुख्य प्राइमरी कैमरे का इस्तेमाल करेगी। जिसके साथ में 2 मेगापिक्सल का एक और सपोर्टेड कैमरा भी देखने को मिल जाएगा। यानी कि रियलमी कंपनी का यह स्मार्टफोन बेहतरीन पिक्चर्स लेने के मामले में कम बजट के अंदर एक शानदार स्मार्टफोन होगा।
Front Camera
अगर आप भी सेल्फी के शौकीन हैं और कम बजट के अंदर बेहतरीन सेल्फी वाला स्मार्टफोन खरीदना पसंद कर रहे हैं तो फिर आपको रियलमी के इस स्मार्टफोन के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि Realme अपने स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल करेगी। जो कि बजट रेंज में वीडियो कॉलिंग वाले यूजर्स के लिए भी एक शानदार विकल्प होगा।
Realme C67 5G Smartphone Processor
अगर हम बात करें रियलमी स्मार्टफोन के प्रोसेसर को लेकर तो रियलमी कंपनी के स्मार्टफोन के अंदर शानदार प्रोसेसर देखने को मिलेगा। कंपनी अपने गेमिंग यूजर्स और या कामों के लिए इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम और हार्डवेयर को लेकर इसमें Media Tech Dimensity 6100+ के लेटेस्ट प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी।
Realme C67 5G Smartphone Ram & Storage
अभी हमें इस स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज को लेकर पूर्ण रूप से अनुमान नहीं है। लेकिन अगर हम फिर भी अनुमानित तौर पर इस स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज को लेकर चर्चा करें तो रियलमी अपने स्मार्टफोन को एक से अधिक वेरिएंट के साथ में पेश कर सकती है, बताया दे की रियल में का यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज तक की वेरिएंट में देखने को मिल जाएगा।
☑️ Transcend the limits of speed and power with the #5GChargingChampion .💯
— realme (@realmeIndia) December 6, 2023
Launching on 14th December, 12 Noon.
Be ready!
Know more: https://t.co/icpPBoBsoJ#realmeC675G pic.twitter.com/dCLpQRm4Li
Realme C67 5G Smartphone Battery
अगर हम बात करें रेडमी स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप को लेकर तो इसमें कंपनी द्वारा 33 वाट की फास्ट चार्जर सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। बता देगी रेडमी के इस स्मार्टफोन को कुछ मिनट के अंदर आधे से भी ऊपर चार्ज किया जा सकता है। जिसके बाद में इस स्मार्टफोन को 2 दिन तक आसानी के साथ चलाए जा सकता है।
जल्द आ रहा है Samsung Galaxy A25 5G स्मार्टफोन, बेस्ट फीचर्स के साथ में जानिए पूरी जानकारी
Realme C67 5G Smartphone Price
कीमत को लेकर तो कंपनी ने अभी तक किसी भी प्रकार की रिपोर्ट सामने नहीं रखी है और ना ही मीडिया रिपोर्ट्स के अंदर इस स्मार्टफोन की सही कीमत के बारे में पता चल रहा है। लेकिन अगर हम फिर भी रियलमी के इस स्मार्टफोन के संभावित कीमत के बारे में बात करें तो रियलमी का यह स्मार्टफोन ₹20000 से भी कम की कीमत में बाजार के अंदर पेश किया जा सकता है।
Conclusion
बजट रेंज के भीतर में नया 5G स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए वर्ष 2023 के अंत में दिसंबर माह के अंदर लांच होने वाला Realme C67 5G Smartphone एक शानदार विकल्प होगा। बता दे की रियलमी का यह स्मार्टफोन आधुनिक स्पेसिफिकेशन और कैमरा क्वालिटी के साथ में सस्ते बजट के साथ में पेश किया जाएगा। जो की कम बजट के सेगमेंट में लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आ सकता है। इसकी अधिक जानकारी के लिए इस स्मार्टफोन के लांच होने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
FAQs?
Realme C67 5G Smartphone Price In India
रियलमी कंपनी अपने स्मार्टफोन को सस्ते बजट के साथ ही भारत के अंदर पेश करेगी। बताया जा रहा है कि रियलमी द्वारा इस स्मार्टफोन को ₹20000 से भी कम की कीमत के साथ में भारत के अंदर पेश किया जाएगा। जो कि सस्ते बजट की रेंज में आने वाला वर्ष 2023 का सबसे बेहतर स्मार्टफोन होगा।
Realme C67 5G Smartphone Launch Date In India
भारतीय बाजार के अंदर रियलमी कंपनी के इस स्मार्टफोन को 14 दिसंबर 2023 को लांच किया जाएगा। जहां पर 2023 के अंदर लांच होने वाला रियलमी का यह स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन और कैमरा क्वालिटी के मामले में काफी बेहतर स्मार्टफोन होगा। रियलमी का यह 5G स्मार्टफोन अन्य 5G स्मार्टफोन की तुलना में कीमत के मामले में भी एक शानदार स्मार्टफोन होगा।