Contents
- 1 One Plus Nord CE 4 Smartphone Launch Date In India
- 2 One Plus Nord CE 4 Smartphone Specification
- 3 One Plus Nord CE 4 Smartphone Display
- 4 One Plus Nord CE 4 Smartphone Processor
- 5 One Plus Nord CE 4 Smartphone Camera
- 6 One Plus Nord CE 4 Smartphone Battery
- 7 One Plus Nord CE 4 Smartphone Memory
- 8 One Plus Nord CE 4 Smartphone Price In India
- 9 Conclusion
One Plus Nord CE 4 Smartphone : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस अपना नया स्मार्टफोन भारत में लाने की तैयारी कर रही है। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसकी कीमत भारतीय बाजार में लीक हो गई है। 1 अप्रैल को लांच होने वाले वनप्लस के इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में लीक हो गई है। जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करेंगे।
One Plus Nord CE 4 Smartphone Launch Date In India
वनप्लस मोबाइल निर्माता कंपनी अपने इसमें स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 1 अप्रैल 2024 को लॉन्च करेगी। अप्रैल महीने के अंदर आने वाला वनप्लस का यह स्मार्टफोन सबसे बेहतर स्मार्टफोन होगा जो कि भारतीय बाजार में उपलब्ध One Plus 12 को टक्कर देने वाला है। अगर आप भी ऐसा ही स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं तो आपको एक बार इस स्मार्टफोन के बारे में जरूर जाना चाहिए।
One Plus Nord CE 4 Smartphone Specification
Specification | Details |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
RAM | 8 GB |
Display | – Size: 6.7 inches (17.02 cm) |
– Type: AMOLED | |
– Refresh Rate: 120 Hz | |
Rear Camera | Dual Camera Setup |
– 50 MP Primary Camera | |
– LED Flash | |
Front Camera | – 16 MP |
Battery | – Capacity: 5000 mAh |
– Charging: 100W Super VOOC Charging |
One Plus Nord CE 4 Smartphone Display
वनप्लस के स्मार्टफोन की संभावित डिस्प्ले की बात करें तो वनप्लस अपने इस स्मार्टफोन को शानदार डिस्पले क्वालिटी के साथ में पेश करेगा। वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 120hz के रिफ्रेश रेट के साथ में आने वाली 6.7 इंच की पंच होल एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।
One Plus Nord CE 4 Smartphone Processor
भारतीय बाजार में लांच होने वाले वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन की प्रोसेसर क्षमता की बात करें तो यह स्मार्टफोन प्रोसेसर के मामले में भी बेहतर होगा जो की गेमिंग यूजर्स के लिए अन्य स्मार्टफोन की तुलना में बेहतर होने वाला है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen Gen का प्रोसेसर और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा।
One Plus Nord CE 4 Smartphone Camera
संभावित कैमरा क्वालिटी की बात करें तो वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। इसी के साथ में वनप्लस कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के अंदर बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल कर सकती है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर लेंस उपलब्ध होगा।
One Plus Nord CE 4 Smartphone Battery
अगर वनप्लस स्माटफोन की बैटरी की बात करें तो उसमें बैटरी और चार्जर सपोर्ट भी काफी तगड़ा देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि वनप्लस कंपनी अपने इसमें स्मार्टफोन के अंदर 5000mAh की बैटरी के साथ में आने वाले 100W के चार्जर का इस्तेमाल कर सकती है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन अपने आप में काफी खास होगा। वनप्लस स्माटफोन लगभग 15 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाएगा।
One Plus Nord CE 4 Smartphone Memory
अगर वनप्लस स्माटफोन की मेमोरी को लेकर बात करें तो बताया जा रहा है कि वनप्लस का यह स्मार्टफोन अभी केवल भारतीय बाजार में सिंगल वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस स्माटफोन अभी भारतीय बाजार में 128GB स्टोरेज के साथ मिल सकता है। इसी के साथ में इस स्मार्टफोन में 8GB की रैम भी मिल सकती हैं।
OnePlus Nord CE4
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) March 20, 2024
(Code name: Benz)
– Dark Chrome & Celadon Marble colors
– 8/128GB & 8/256GB options
– Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
– 100W charging
– Narrow bezel AMOLED panel
Could start at : Rs 26,999 or 27,999
What are your price expectations?
One Plus Nord CE 4 Smartphone Price In India
अगर वनप्लस स्माटफोन की संभावित कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में आने वाला वनप्लस का यह स्मार्टफोन अपने आप में काफी खास होने वाला है। अभी कंपनी की तरफ से कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन एक ट्वीट के माध्यम से स्मार्टफोन की कीमत ₹28,000 के आसपास बताई जा रही है।
Conclusion
आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से वनप्लस मोबाइल निर्माता कंपनी के भारतीय बाजार में 1 अप्रैल 2024 को आने वाले One Plus Nord CE 4 Smartphone के बारे में चर्चा की है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में लिक गई है। बताया जा रहा है कि भारत में यह स्मार्टफोन 28000 रुपए की कीमत तक के सेगमेंट में लॉन्च किया जा सकता है।