Contents
Lotus Eletre SUV: ब्रिटेन की मशहूर एसयूवी निर्माता कंपनी ने अपनी सबसे एक और दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को बाजार में लॉन्च कर दिया है। लोटस एलेट्र कार अब तक की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जो एक सिंगल चार्ज में लगभग 490 किलोमीटर की दमदार रेंज देने में सक्षम है। कंपनी ने अपने इस एसयूवी कार को तीन नए वेरिएंट के साथ में मार्केट के अंदर लॉन्च किया है। जल्द ही यह कर भारतीय बाजार के अंदर भी अपने दस्तक देगी। तो आईए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से Lotus Eletre SUV के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से।
Lotus Eletre SUV Car Launch
Lotus ने अपनी इस नई कार को तीन नए वेरिएंट के साथ में मार्केट में लॉन्च किया है। जिसके अंदर आपको सबसे पहले वेरिएंट Lotus Eletre Base और दूसरा वेरिएंट Lotus Eletre S के साथ में इसका तीसरा वेरिएंट Lotus Eletre R के रूप में देखने को मिलता है। लोटस कंपनी ने इस एसयूवी कार को कई सारे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के फीचर्स के साथ में शानदार तरीके से डिजाइन करके लॉन्च किया है। जल्द ही अब इस एसयूवी कार को सीबीयू के रास्ते से भारत में भी लाया जाएगा। आज हम लोटस इलेक्ट्रिक के Lotus Eletre Base वेरिएंट के बारे में पूरी जानकारी देखेंगे।
Lotus Eletre Base Design
Lotus Eletre SUV के डिजाइन को काफी ज्यादा महत्व दिया गया है। इसकी वजह से भी इस लोटस इलेक्ट्रिक को काफी ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। यह लोटस इलेक्ट्रिक पूरी तरह से प्रीमियम आर्किटेक्चर पर बनी हुई हैं। यह आज सबसे तेज और लग्जरी एसयूवी में से एक है। कंपनी ने इसके अंदर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल डिजाइनिंग के रूप में किया है। और इसमें बेहतरीन स्पेसिफिकेशन भी देखने को मिलती है जिसके बारे में हम एक-एक करके चर्चा करेंगे।
Features
अगर हम बात करें Lotus Eletre Base SUV के फीचर्स को लेकर तो इसके अंदर 12.6 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, क्लस्टर एप्पल कार प्ले, HUD डिस्प्ले, एंड्राइड ऑटो, वॉइस इंटेलिजेंस कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर 23 स्पीकर के साथ में कई सारे और भी एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा इसमें ADAS के सेफ्टी फीचर्स और 8 मेगापिक्सल का फुल एचडी कैमरा के साथ में 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर लेंस देखने को मिल जाता है।
Top Speed
Lotus Eletre Base SUV की टॉप स्पीड की बात करें तो यह 4.5 सेकंड के अंदर लगभग 0 से 100 किलोमीटर की टॉप स्पीड लेने में सक्षम है। इसी के साथ में इसका टॉप वैरियंट मात्र 2.95 सेकंड के अंदर 0 से 100 किलोमीटर की टॉप स्पीड लेने में सक्षम है। यानी कि इस लग्जरी एसयूवी की टॉप स्पीड भी काफी ज्यादा मायने रखती है।
Battery & Range
Lotus Eletre Base SUV के अंदर कंपनी ने ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है। जिसके अंदर कंपनी ने 112kWh की दमदार बैटरी का उपयोग किया है। अगर हम रिपोर्ट की माने और कंपनी के बयान की माने तो कंपनी दावा करती है कि यह एक सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है।
Charger
Lotus Eletre Base SUV के अंदर कंपनी ने 22kwh एसी चार्जर का उपयोग किया है जो इसे फास्ट चार्जर सपोर्ट वाली एक दमदार लग्जरी एसयूवी बनता है। बता दे की कंपनी द्वारा दावा किया जा रहा है कि इस चार्ज की मदद से इस मंत्र 20 मिनट के अंदर 10%। से लेकर 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
Dimension & Capacity
Lotus Eletre Base SUV के डाइमेंशन और कैपेसिटी के बारे में चर्चा करें तो इसके अंदर आपको 5103mm की लेंथ और 2231mm Width देखने को मिल जाति है। 1636mm की हाइट के साथ में यह एसयूवी 5 Seat Capacity में लॉन्च की गई है।
Price
अगर बात करें इसकी कीमत को लेकर तो इस कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है। जिसके कारण इसकी कीमत अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से भिन्न है। इसके अंदर आपको-
- Lotus Eletre Base SUV Price -₹2,55,00,000
- Lotus Eletre S SUV Price – ₹2,88,30,433
- Lotus Eletre R SUV Price – ₹3,01,99,000
Conclusion
अगर हम इस आर्टिकल के पूरे सारांश को कुछ शब्दों में जानने का प्रयास करें तो इसका पूरा सारांश यह निकल रहा है कि यह लोटस इलेक्ट्रिक एसयूवी एक लक्जरी एसयूवी होने वाली है। जिसके अंदर आपको कीमत तो थोड़ी महंगी देखने को मिलेगी लेकिन डिजाइनिंग और रेंज के मामले में यह एसयूवी काफी तेज रफ्तार वाली होने वाली है।
Frequently Asked Questions
Lotus Eletre SUV Price In India
अगर बात करें इस एसयूवी को भारत के अंदर कीमत को लेकर तो इस एसयूवी की कीमत भारत के अंदर 3 करोड रुपए से लेकर 3 करोड रुपए के बीच हो सकती है। यानी कि इसका बेस वेरिएंट 2 करोड रुपए से शुरू होकर इसका टॉप वैरियंट 3 करोड रुपए तक की कीमत के साथ में जाएगा।
Lotus Eletre SUV Launch In India
यह एसयूवी जल्दी भारत के अंदर भी अपनी दस्तक देगी जिसके अंदर लोगों को एक लक्जरी एसयूवी कर खरीदने का मौका इलेक्ट्रिक अवतार में मिलेगा। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी रेंज और लग्जरी के मामले में काफी तगड़ी होने वाली है जो कि भारत के अंदर अन्य इलेक्ट्रिक कारों को सीधे तौर पर टक्कर देगी।