Contents
Lava Storm 5G Smartphone Launch
Lava Storm 5G Smartphone: भारतीय बाजार के अंदर एक के बाद एक नए-नए स्मार्टफोन काफी तेजी के साथ में 5G टेक्नोलॉजी के साथ दस्तक दे रहे हैं। हाल ही में एक और मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava भी अपना नया स्मार्टफोन बाजार में पेश करने की तैयारी कर रहा है। बता दे की कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी भी कर ली है और जल्द ही अब यह Lava Storm 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जाएगा। आज हमेशा आर्टिकल के अंदर इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट के साथ में इसकी कुछ महत्वपूर्ण लीक हुई जानकारी के बारे में भी चर्चा करेंगे।
Lava Storm 5G Smartphone Launch Date In India
भारतीय बाजार के अंदर आने वाला Lava का यह नया स्मार्टफोन 5G टेक्नोलॉजी के साथ में सबसे बेहतर स्मार्टफोन कम बजट की रेंज में होने वाला है। बता दे की कंपनी अपने इस Lava Storm 5G स्मार्टफोन को 21 दिसंबर 2023 को बाजार में लॉन्च करेगी। इसी के साथ में इस स्मार्टफोन का टीजर या फिर लिस्टिंग 20 दिसंबर 2023 को ही कर दी जाएगी। 21 दिसंबर को यह स्मार्टफोन 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन भारत में आने वाला कम बजट के सेगमेंट के साथ में 5G टेक्नोलॉजी में सबसे बेहतर स्मार्टफोन होगा। आज हम इस आर्टिकल में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानेंगे।
Lava Storm 5G Smartphone Specification
Lava Storm 5G Smartphone | Specification |
---|---|
Display | 6.6 FULL HD IPS LCD / 90Hz |
Processor | MEDIATECH DIMENSITY 810 / ANDROID 13 |
Front Camera | 8MP |
Rear Camera | 50MP+AI |
Battery & Charger | 5000mAh/33W |
Ram & Storage | 8GB RAM & 256GB STORAGE |
Launch Date | 21 DECEMBER 2023 |
Price | ₹15,000 IN INDIA ( EXPECTED ) |
Lava Storm 5G Smartphone Display Quality
अगर बात की जाए Lava Storm 5G स्मार्टफोन की डिस्पले क्वालिटी के बारे में तो यह स्मार्टफोन डिस्पले क्वालिटी के मामले में काफी बेहतर होने वाला है। Lava के इस 5G स्मार्टफोन में 1080 *2400 पिक्सल रेजोल्यूशन देखने को मिल जाएगा। इसी के साथ में इसमें 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ में 90Hz का रिफ्रेश रेट भी ऑफर किया जायेगा। डिस्पले क्वालिटी के मामले में तो यह स्मार्टफोन काफी बेहतर होने वाला है।
Lava Storm 5G Smartphone Camera Quality
कैमरा क्वालिटी के मामले में भी lava का यह Lava Storm 5G स्मार्टफोन काफी बेहतर होने वाला है। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 5G टेक्नोलॉजी के साथ में सस्ती बजट के सेगमेंट में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ में पेश किया जाएगा जो की 50 मेगापिक्सल के मुख्य प्राइमरी कैमरा में देखने को मिलेगा।
Rear Camera Quality
अगर हम बात करें लावा कंपनी के इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप के बारे में तो इसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी कैमरा देखने को मिलेगा इसके सपोर्ट में सेकेंडरी कैमरा ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा। इसी के साथ में इस स्मार्टफोन में बेस्ट पिक्चर्स क्वालिटी के साथ में आने वाला पिक्सल रेजोल्यूशन भी देखने को मिलेगा।
Front Camera
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग वाली यूजर्स के लिए भी लावा का यह स्मार्टफोन काफी बेहतर होने वाला है। बता दे कि अगर आप भी सेल्फी के शौकीन है और वीडियो कॉलिंग करना आपका शौक है तो आपको फिर सस्ते बजट के साथ में लावा के स्मार्टफोन की तरफ जरूर जाना चाहिए क्योंकि Lava Storm 5G स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ में पेश किया जाएगा।
Lava Storm 5G Smartphone Processor
Lava का यह स्मार्टफोन बेहतरीन परफॉर्मेंस के तौर पर भी तैयार किया गया है। कंपनी ने अपने Lava Storm 5G स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर के परफॉर्मेंस को लेकर एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम और हार्डवेयर के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें Media Tek Dimensity 810 के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। यानी कि यह स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में तो अन्य स्मार्टफोन की तुलना में बजट के सेगमेंट में काफी बेहतर होने वाला है।
Lava's new budget 5G phone – Lava Storm 5G incoming!#LavaMobiles #LavaStorm5G #5G pic.twitter.com/MnBRiv8dNJ
— Smartprix (@Smartprix) December 18, 2023
Lava Storm 5G Smartphone Battery
बैटरी बैकअप के मामले में भी lava स्मार्टफोन काफी खास होने वाला है। बता दे की Lava Storm 5G स्मार्टफोन में 33W के फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ में आने वाली 5000mAh की दमदार बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी को कुछ ही समय के अंदर चार्ज कर कर अधिक समय तक चलाया जा सकता है।
Lava Storm 5G Smartphone Ram & Storage
बता दे कि सस्ते बजट की सेगमेंट में तो लावा का स्मार्टफोन रैम और स्टोरेज के मामले में सभी स्मार्टफोन की तुलना में सबसे बेस्ट होने वाला है। क्योंकि Lava का यह Lava Storm 5G स्मार्टफोन 12gb की रैम के साथ में 256gb स्टोरेज में भी देखने को मिलेगा। जो सस्ते बजट में और स्मार्टफोन की तुलना में 5G नेटवर्क की कनेक्टिविटी में सबसे बेस्ट होगा।
लॉच हुआ Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 लैपटॉप, 13th जनरेशन के साथ में है दमदार फीचर्स और 512GB स्टोरेज
Lava Storm 5G Smartphone Price
Lava स्मार्टफोन सस्ते बजट के साथ में भारत में पेश किया जाएगा। अभी तक कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की कीमत को लेकर तो खुलासा नहीं किया है लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट में चल रहे हैं चर्चाओं के अनुमान पर हम लावा के Lava Storm 5G स्मार्टफोन की कीमत के बारे में चर्चा करें तो यह स्मार्टफोन ₹15000 से लेकर ₹20000 तक की कीमत के बीच में पेश किया जा सकता है।