Contents
Honor X50i Plus Smartphone: Honor कंपनी ने मार्केट के अंदर अपना एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ऑनर कंपनी ने अपने Honor X50i+ स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया है जो 108MP के कैमरे के साथ में 512GB स्टोरेज में आ रहा है। Honor का यह स्मार्टफोन अन्य स्मार्टफोन की तुलना में कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में काफी बेहतर स्मार्टफोन है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को खास तौर पर डिजाइनिंग के मामले में भी काफी अलग तरीके से डिजाइन किया है इसलिए इस स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही इसकी मार्केट के अंदर काफी ज्यादा प्रशंसा भी की जा रही है प्लीज स्टॉप आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से स्मार्टफोन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देखेंगे।
Honor X50i Plus Smartphone Launch
Honor कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को अभी चीनी बाजार के अंदर लॉन्च किया है। जिसके बाद में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार के अंदर भी जल्द ही अपनी दस्तक दे सकता है। हालांकि अभी तक किसके बारे में किसी भी प्रकार की रिपोर्ट तो सामने नहीं आई है लेकिन यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार के अंदर अपनी दस्तक काफी शानदार तरीके से देगा जिसकी कीमत भी काफी कम हो सकती है। तो आईए जानते हैं कि स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में कितनी हो सकती है के साथ में इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरी जानकारी।
Honor X50i Plus Smartphone Specification
Honor X50i Plus Smartphone | Specification |
---|---|
1. Display | 6.7 Inch OLED / 120Hz / 1800*2400 Pixel |
2. Processor | Media Tech Dimencity 6080 SoC / Android 13 |
3. Rear Camera | 108MP+2MP |
4. Front Camera | 8MP |
5. Battery & Charger | 4500mAh / 35W Charger |
6. Ram & Storage | 12GB , 256GB & 12GB Ram 512GB Storage |
7. Price | 1599 युआन / 1799 युआन |
Table of Contents
Honor X50i Plus Smartphone Features
अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन के फीचर्स को लेकर तो यह स्मार्टफोन फीचर्स के मामले में भी काफी बेहतर स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन के अंदर 108 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा के साथ में परफॉर्मेंस के तौर पर कंपनी ने इसमें Media Tech Dimencity 6080 के प्रोसेसर का भी उपयोग किया है। यह स्मार्टफोन कई सारे कलर वेरिएंट और शानदार स्पेसिफिकेशन में लॉन्च किया गया है। चलिए जानते हैं स्मार्टफोन के बारे में एक-एक करके इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी।
Display Quality
अगर हम बात करें Honor X50i Plus Smartphone की डिस्पले क्वालिटी को लेकर तो इसमें 6.7 Inch OLED डिस्प्ले के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन के अंदर कंपनी ने पिक्सल्स के अंदर 1800*2400 के रेजोल्यूशन का भी इस्तेमाल किया है। यह स्मार्टफोन 2000 नेट के ब्राइटनेस के साथ में लॉन्च किया गया है। इसी के साथ में इसके डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए आपको गोरिल्ला ग्लास का भी उपयोग देखने को मिल जाता है।
Honor X50i+ launched with 90Hz OLED display, Dimensity 6080, 512GB storage, 108MP dual cameras#Honor #China https://t.co/rgW89HL6rp pic.twitter.com/2Sf91Dxz1j
— GIZMOCHINA (@gizmochina) November 10, 2023
Processor
Honor का यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ में आने वाला एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन है, जिसके अंदर कंपनी ने एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। Honor X50i Plus Smartphone के अंदर कंपनी ने प्रोसेसर के तौर पर Media Tech Dimencity 6080 SoC का प्रोसेसर लगाया है जो कि इस स्मार्टफोन को काफी बेहतर परफॉर्मेंस के तौर पर तैयार करता है। कम बजट के अंदर यह स्मार्टफोन काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस उपलब्ध कर पता है।
Colours & Design
अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन के कलर्स ऑप्शन के बारे में तो इसमें कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए पिंक, ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर का इस्तेमाल किया है। इसी के साथ में इसके अंदर अगर डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के अंदर डिजाइनिंग के तौर पर कंपनी ने काफी खास तौर पर डिजाइन किया है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 161.05 x 74.55 x 6.78mm है। इसी के साथ में इस स्मार्टफोन का वजन 166 ग्राम है।
Ram & Storage
Honor X50i Plus Smartphone को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ में मार्केट में लॉन्च किया है। जिसके दोनों ही वेरिएंट काफी दमदार वेरिएंट के तौर पर माने जा रहे हैं। इसके अंदर पहले वेरिएंट 12 जीबी राम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ में उपलब्ध है। तो वही इसका दूसरा वेरिएंट 12 जीबी राम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ में उपलब्ध है।
Battery & Charger
कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को बेहतरीन बैटरी बैकअप के साथ में मार्केट में लॉन्च किया है। रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन को एक सिंगल चार्ज लगभग 2 दिन तक चलाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के अंदर 35 वाट की फास्ट चार्जर सपोर्ट वाली 4500mAh की बैटरी का उपयोग किया गया है।
Camera Quality
अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी को लेकर तो कंपनी ने अपने इस नए Honor X50i Plus Smartphone के अंदर 108 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरा के साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर लेंस का उपयोग किया है। इसी के साथ में इस स्मार्टफोन के अंदर सेल्फी वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध करवाया है।
Price
यह स्मार्टफोन अभी भारतीय बाजार के अंदर लॉन्च नहीं हुआ है इसकी चीनी मार्केट के अंदर कीमत 1599 युआन हैं। जो भारतीय रूपयो में लगभग ₹18200 है। Honor X50i Plus Smartphone के टॉप वैरियंट की कीमत 1799 युआन है। जिसकी कीमत भारतीय रुपयों के अंदर लगभग ₹20500 हैं।
Conclusion
Honor X50i Plus Smartphone के सारांश को अगर हम कुछ शब्दों में जाने का प्रयास करे तो इस आर्टिकल का सारांश यह निकाल कर आ रहा है कि ऑनर कंपनी का यह स्मार्टफोन कम बजट के साथ में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ देखने को मिलेगा। इसी के साथ में इसमें दमदार बैटरी के साथ में परफॉर्मेंस के तौर पर शानदार प्रोसेसर भी देखने को मिलेगा। डिजाइनिंग भी काफी तौर पर बेहद खास होगी जो की यूजर्स को भी काफी ज्यादा आकर्षित करेगी।
FAQs?
Honor X50i Plus Smartphone Price In India
Honor X50i+ स्मार्टफोन को अभी चीनी बाजार के अंदर लॉन्च किया गया है भारतीय बाजार के अंदर अभी तक इस स्मार्टफोन की लांच होने की किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही इसकी कीमत के बारे में पता चला है। लेकिन भारतीय बाजार के अंदर यह स्मार्टफोन जल्द ही ₹20000 से भी कम की कीमत में अपने दस्तक दे सकता है।
Honor X50i Plus Smartphone Specs
Honor स्मार्टफोन के अंदर 6.7 इंच की फुल एचडी OLED डिस्प्ले के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसी में Media Tech Dimencity 6080 का प्रोसेसर भी दिया गया है। स्मार्टफोन एंड्राइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में लॉन्च किया गया है। इसमें 35W का फास्ट चार्जर सपोर्ट भी दिया गया है।