जल्द भारतीय बाजार में आ रही है Ducati Streetfighter V4 Bike, 1103CC इंजन के साथ में इतनी होगी कीमत

techautoupgrade.com
7 Min Read

Upcoming Ducati Streetfighter V4 Bike : भारतीय बाजार के अंदर एक और नई सुपर बाइक अपनी दस्तक देने वाली है। मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी Ducati की नई सुपर बाइक भारतीय बाजार के अंदर अपनी एंट्री लेने वाली है। हम बात कर रहे हैं Ducati Streetfighter V4 अपकमिंग बाइक के बारे में जो भारतीय बाजार के अंदर आने वाली एक सबसे सुपर बाइक होगी। यह बाइक डिजाइनिंग के तौर पर काफी तगड़ी बाइक होने वाली है इस बाइक के अंदर 1103CC का दमदार इंजन भी देखने को मिलेगा। यह सुपर बाइक जल्द ही भारतीय बाजार के अंदर कम बजट के अंदर अपने दस्तक दे सकती हैं। आईए जानते हैं इस बाइक से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां इस आर्टिकल के माध्यम से।

Ducati Streetfighter V4 Bike Launch Date

यह बाइक जल्द ही भारतीय बाजार के अंदर अपने दस्तक दे सकती है अगर हम Bike dekho की रिपोर्ट की बात करें तो बताया जा रहा है कि यह सुपर बाइक दिसंबर 2023 तक मार्केट के अंदर अपनी दस्तक दे सकती हैं। Ducati Streetfighter V4 बाइक के अंदर कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसके अंदर आपको 17L की फ्यूल टैंक क्षमता भी देखने को मिलेगी। यह बाइक अन्य बाइक की तुलना में काफी बेहतर खास होने वाली है। तो आईए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से इस सुपर बाइक के बारे में एक-एक करके पूरी जानकारी।

Engine & Transmission

अगर हम बात करें Ducati Streetfighter V4 बाइक के इंजन और ट्रांसमिशन को लेकर तो इस बाइक के अंदर 1103CC का पावरफुल फ्यूल इंजेक्टर इंजन देखने को मिलेगा। इसी के साथ में इस बाइक के अंदर 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ में 81mm का बोर देखने को मिलेगा। इसी के साथ में इसमें 53.5mm का स्ट्रोक और 14.0:1 का कंप्रेशन रेशों देखने को मिलेगा। यानी कि यह बाइक इंजन और ट्रांसमिशन के मामले में काफी बेहतर बाइक होने वाली है।

Features

अगर बात की जाए इस सुपर बाइक के फीचर्स को लेकर तो यह सुपर बाइक फीचर्स के मामले में भी काफी बेहतर बाइक होने वाली है। इसके अंदर सिंगल सीट के साथ में को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे सिस्टम देखने को मिल सकते हैं। Ducati Streetfighter V4 बाइक के अंदर टच स्क्रीन डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता हैं। अगर हम इस बाइक के फीचर्स को देखें तो यह बाइक फीचर्स के मामले में काफी बेहतर बाइक हो सकती है।

Dimensions & Capacity

अगर बात की जाए इस सुपर बाइक के डाइमेंशन और कैपेसिटी को लेकर तो यह बाइक डाइमेंशन और कैपेसिटी के मामले में भी काफी बेहतर बाइक होने वाली है। इस सुपर बाइक के अंदर 17L की फ्यूल टैंक क्षमता देखने को मिलेगी। इसी के साथ में आपको इस बाइक के अंदर 178 किलोग्राम का वजन देखने को मिलेगा। इस सुपर बाइक का वजन नियंत्रण 196.5Kg होगा। इसी के साथ में इस सुपर बाइक की सैंडल हाइट 845mm है।

Brake System

अगर बात करें Ducati Streetfighter V4 बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में तो इसके अंदर कंपनी ने फ्रंट में डिस्क ब्रेक लगाया है जो 330mm के डायमीटर के साथ में आता है। इसी के साथ में इस सुपर बाइक के अंदर कंपनी ने रियल के अंदर भी 245mm का डायमीटर डिस्क ब्रेक लगाया है। यानी कि यह बाइक ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में भी काफी बेहतरीन बाइक होने वाली है।

Colors & Mileage

अगर बात करें इस बाइक के कलर ऑप्शंस को लेकर तो कंपनी ने इस बाइक को 3 अलग-अलग कलर ऑप्शंस के साथ में मार्केट में लॉन्च करने का फैसला किया है। इस बाइक के अंदर Dark Stealth, Ducati Red, Red शामिल है। अगर बात की जाए Ducati Streetfighter V4 सुपर बाइक के माइलेज को लेकर तो यह बाइक एक लिटर फ्यूल में लगभग 13.2 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है। यह सभी वेरिएंट के अंदर उपलब्ध है।

ducati streetfighter v4

Ducati Streetfighter V4 वेरिएंट

कंपनी अपनी इस नई बाइक को कई सारी वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है। जिसके अंदर आपको Ducati Streetfighter V4 STD, Ducati Streetfighter V4 S , Ducati Streetfighter V4 Stealth Black और SP 2 जैसे वेरिएंट शामिल है। यह बाइक डिजाइनिंग के तौर पर भी काफी खास तौर पर डिजाइन की गई है जिसे देखते ही पहली नजर में पसंद किया जा सकता है।

Ducati Streetfighter V4 Price

अगर हम बात करें इस बाइक की कीमत को लेकर तो कंपनी ने अपनी इस बाइक को अलग-अलग वेरिएंट के साथ में अलग-अलग कीमत में लॉन्च किया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 12.5 लाख रुपए से शुरू होती है। जिसकी टॉप वैरियंट की कीमत 25.69 लाख रुपए तक जाती है। यह कीमत इसकी एक्स शोरूम कीमत है और इसकी ऑन रोड कीमत के बारे में आप Bike Dekho की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं।

Conclusione

हमने इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी बाइक देखो की वेबसाइट से ली है जहां पर हमें इसका यह सारांश मिलता है कि यह बाइक काफी बेहतर बाइक होने वाली है जिसकी डिजाइन और फीचर्स काफी ज्यादा बेहतर होंगे। इस बाइक के अंदर खासकर इसका इंजन बेहतर होने वाला है साथ ही इसकी फ्यूल कैपेसिटी भी अपने आप में काफी ज्यादा मायने रखती है। जहां तक हमने देखा है कि इस बाइक के केंद्र कंपनी ने ग्राहकों को बेहतरीन फीचर्स भी दिए हैं। जिसकी वजह से यह बाइक आने वाले समय में सबसे खास सुपर बाइक के अंदर शामिल हो सकती है।

Frequently Asked Questions

Upcoming Ducati Streetfighter V4 Bike Price In India

अगर बात करें इस सुपर बाइक की कीमत के बारे में तो भारतीय बाजार में इस सुपर बाइक की कीमत अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से देखने को मिलेगी। इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 22.15L रुपए से शुरू होगी जो 25.69L रुपए पर जाती है। यह इसकी एक्स शोरूम कीमत है इसकी ऑन रोड कीमत के बारे में आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *