लॉच हुआ Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 लैपटॉप, 13th जनरेशन के साथ में है दमदार फीचर्स और 512GB स्टोरेज

techautoupgrade.com
6 Min Read

Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 : नया लैपटॉप खरीदने वाले ग्राहकों के लिए डेल लैपटॉप निर्माता कंपनी द्वारा एक और बेस्ट लैपटॉप लांच कर दिया गया है। डेल लैपटॉप निर्माता कंपनी ने Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 लैपटॉप को लांच किया है। जो 13th जनरेशन के साथ में दमदार फीचर्स में देखने को मिला नहीं फिर स्टॉक डेल कंपनी का यह लैपटॉप 512 जीबी स्टोरेज और शानदार रैम में उपलब्ध है। डेल कंपनी ने अपने इस लैपटॉप को प्लैटिनम सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ में लॉन्च किया है। अगर आप भी अपने लिए कोई नया लैपटॉप खरीदना पसंद कर रहे हैं, तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से डेल कंपनी के इस लैपटॉप के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 Specification

Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 Specification
Display14.0-inch 16:10 FHD+/ 1920 x 1200
Processor13th Generation Intel® Core™ i5-1335U
Operating SystemWindows 11
Memory & Hard Drive8GB 4800MHz LPDDR5/ 512GB M.2 PCIe NVMe Solid State
SeriesInspiron 7430
Price81,790RS.
Dell Inspiron 14 7430 2-in-1
लॉच हुआ Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 लैपटॉप, 13th जनरेशन के साथ में है दमदार फीचर्स और 512GB स्टोरेज 4

Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 Features

अगर हम बात करें डेल कंपनी के इस लैपटॉप के फीचर्स के बारे में तो कंपनी ने इसमें बेहतरीन फीचर्स का इस्तेमाल किया है। डेल कंपनी के इस लैपटॉप में वीडियो कार्ड के रूप में कंपनी ने Intel® Iris® Xe Graphics का इस्तेमाल किया है। इसके साथ में डेल का यह लैपटॉप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम और स्टूडेंट 2021 के साथ में लॉन्च किया गया है। डेल लैपटॉप के अंदर Backlit इंटरनेशनल इंग्लिश कीबोर्ड के इस्तेमाल किया गया है। डेल कंपनी के लैपटॉप में अंदर कनेक्टिविटी के मामले में Intel® Wi-Fi 6E AX211 Gig+ और Bluetooth कनेक्टिविटी जैसे सिस्टम देखने को मिलते हैं।

Dell Inspiron 7430 2-in-1 Display

डेल लैपटॉप के बेहतरीन डिस्पले क्वालिटी के बारे में अगर हम चर्चा करे, तो डेल कंपनी के इस लैपटॉप के अंदर बेहतरीन डिस्प्ले देखने को मिलती है। कंपनी ने इस डेल लैपटॉप के अंदर 14.0-inch 16:10 FHD+ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। जिसके साथ में 1920 x 1200 का पिक्सल्स रेजोल्यूशन और Touch 250nits का ब्राइटनेस भी देखने को मिलता है। Dell laptop में WVA Display with Comfort View Support भी देखने को मिल रहा है।

Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 Processor

अगर हम बात करें डेल लैपटॉप के प्रोसेसर को लेकर तो कंपनी ने इस लैपटॉप के बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें 13th Generation Intel® Core™ i5-1335U Processor के शानदार प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। जिसके साथ में डेल कंपनी के इस लैपटॉप में 12MB Cache, up to 4.60 GHz अभी देखने को मिल जाता है। यानी कि डेल का यह लैपटॉप प्रोसेसर के मामले में काफी शानदार लैपटॉप माना गया है।

Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 Operating System
लॉच हुआ Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 लैपटॉप, 13th जनरेशन के साथ में है दमदार फीचर्स और 512GB स्टोरेज 5

Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 Operating System

अगर हम बात करें डेल कंपनी के इस लैपटॉप के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में तो डेल कंपनी के इस लैपटॉप में कंपनी ने Windows 11 के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है । इसके अलावा इस डेल लैपटॉप में कंपनी द्वारा केवल सिंगल इंग्लिश लैंग्वेज के साथ में इसके अंदर हम पैनल का इस्तेमाल भी किया है। यानी कि ऑपरेटिंग सिस्टम और लैंग्वेज के तरफ भी डेल का यह लैपटॉप काफी बेहतरीन लैपटॉप है।

यह पढ़ें: Realme GT 5 Pro की ईमेज हुई लाइव, 50MP के कैमरे के साथ 100W का चार्जर और यह है दमदार फीचर्स

Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 Memory & Hard Drive

डेल लैपटॉप बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए भी जाना जाता है। इसलिए डेल लैपटॉप के अंदर कंपनी ने मेमोरी के तौर पर 8GB 4800MHz LPDDR5 का इस्तेमाल किया है। इसके साथ में डेल कंपनी द्वारा इस लैपटॉप की हार्ड ड्राइव के तौर पर 512GB M.2 PCIe NVMe Solid State Drive का इस्तेमाल किया गया है। डेल कंपनी का यह लैपटॉप मेमोरी और हार्ड ड्राइव के मामले में भी काफी बेहतरीन लैपटाप है।

Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 Series

डेल कंपनी ने अपनी नई लैपटॉप को Inspiron 7430 सीरीज के साथ में लॉन्च किया है। जो की एक लेटेस्ट सीरीज के तौर पर देखी गई है। डेल कंपनी का यह लैपटॉप Titan grey Power Butten और फिंगरप्रिंट रीडर जैसे सिस्टम देखने को मिला है। डेल कंपनी का नया लैपटॉप खरीदने वालों के लिए Inspiron 7430 सीरीज का यह लैपटॉप काफी शानदार विकल्प हो सकता है।

Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 Price

अगर हम बात करें डेल कंपनी के इस लैपटॉप की कीमत के बारे में तो कंपनी ने अपने इस लैपटॉप को 81790 रुपए की कीमत के साथ में मार्केट में लॉन्च किया है, जो डेल कंपनी का सबसे बेहतरीन लैपटॉप माना जा रहा है। कंपनी ने अपने लैपटॉप को अन्य कई सारे वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत अलग-अलग है।

Conclusion

Dell Inspiron 14 7430 2-in-1 Laptop स्कूल और कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के लिए काफी बेहतरीन अच्छा विकल्प है। जिसके साथ में डेल कंपनी का है। यह लैपटॉप हाउसवाइफ और घर पर रहकर काम करने वाले एंप्लॉय के लिए भी एक शानदार विकल्प है । जिसके साथ में डेल का यह लैपटॉप एक प्रोफेशनल व्यक्ति के लिए भी काफी शानदार विकल्प हो सकता है। जिसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस का अनुभव और डिस्पले क्वालिटी का फीचर देखने को मिलता।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *