60km माइलेज के साथ आई Bajaj CT 125X बाइक, कम कीमत में बेस्ट फीचर्स

techautoupgrade.com
3 Min Read

Bajaj CT 125X Bike : टू व्हीलर सेगमेंट के साथ में नई बाइक करने वाले ग्राहकों के लिए मशहूर टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने आधुनिक स्पेसिफिकेशन के साथ में आने वाली अपनी एक और नई बाइक मार्केट में लॉन्च कर दी है। टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने आधुनिक स्पेसिफिकेशन के साथ में आने वाली 60 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज भी अपनी नई बाइक लॉन्च की है। जिसमें फीचर्स भी काफी बेस्ट देखने को मिल रहे हैं। चलिए जानते हैं बजाज की बाइक के बारे में जानकारी।

Bajaj CT 125X Bike Features

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको फीचर्स भी काफी तगड़े देखने को मिलेंगे। बजाज की इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने राउंड शेप हेडलैंप, यूनिक डिजाइन काउल, DRL स्लिप, लंबी फ्लैट शीट, एनालॉग स्पीडोमीटर, एनालॉग ट्रिप मीटर, एनालॉग ऑडोमीटर आदि कई प्रकार की फीचर्स का इस्तेमाल किया है जो कि ग्राहकों को वर्ष 2024 में अन्य बाइक के मुकाबले में काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं।

2 20240329 125011 0001
60km माइलेज के साथ आई Bajaj CT 125X बाइक, कम कीमत में बेस्ट फीचर्स 3

Bajaj CT 125X Bike Mileage

माइलेज क्षमता की बात करें तो इसमें माइलेज भी काफी बेहतर देखने को मिलता है। बजाज की इस शानदार बाइक में कंपनी ने 124.4 सीसी के चार स्ट्रोक सिलेंडर वाले इंजन का इस्तेमाल किया है। अगर हम मिलेगे की बात करें तो बजाज की 125 एक बाइक के अंदर लगभग लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है जो कि ग्राहकों के लिए अन्य बाइक सेगमेंट के मुकाबले में काफी बेहतर है।

Bajaj CT 125X Bike Price

कीमत की बात करें तो कीमत के मामले में भी बजाज की यह बाइक काफी बेहतर है जो कि ग्राहकों को इस बजट सेगमेंट में शानदार माइलेज और बेस्ट फीचर्स में काफी ज्यादा पसंद आ रही है। अगर आप भी कोई नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो वर्ष 2024 के अंदर आप बिना सोचे ₹72000 की शुरुआती एक्स शोरूम टॉप वैरियंट की कीमत के साथ में आने वाली Bajaj CT 125X Bike की तरफ आप रख कर सकते हैं।

Also Read: जल्द आ रही है Suzuki V-Strom 1050 XT बाइक, 1037CC इंजन के साथ में इतनी होगी कीमत

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *